
रांची. हिंदपीढ़ी पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले मो अल्फाज को कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसे हिंदपीढ़ी लेक रोड छाता मसजिद के समीप स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को सूचना मिली थी कि मो अल्फाज हथियारों की सप्लाई करता है. उसके पास पांच-छह हथियार हैं. इसी सूचना पर देर रात उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके घर की तलाशी लेने पर उसके कमरे के रोशनदान के पास एक कपड़े के थैला में रखा लोडेड कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने उसके पास से एक आइ फोन भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है