चीता इलेवन खलारी की टीम चैंपियन

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चीता इलेवन खलारी ने पेनाल्टी शूटआउट में पीएमपी मलमाडू रातू की टीम को 5/4 गोल से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2025 10:03 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

प्रखंड के चामा स्थित पानी महुआ में जय सरना क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब चीता इलेवन खलारी की टीम ने जीत लिया है. रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चीता इलेवन खलारी ने पेनाल्टी शूटआउट में पीएमपी मलमाडू रातू की टीम को 5/4 गोल से पराजित किया. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने विजेता व उप विजेता टीम को खस्सी, नकद व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया. कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र में फुटबॉल की क्रांति लाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. पूर्व में इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी. लेकिन इस वर्ष प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया. उन्होंने सभी टीम को प्रोत्साहित किया. कहा कि खेल में हार और जीत लगा रहता है. दो जुलाई से चल रही प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष सूरज देव मुंडा, उपाध्यक्ष लालू उरांव, सचिव कालेश्वर गंझू, कोषाध्यक्ष अजय उरांव, संरक्षक मुखिया विश्वनाथ भगत, दुखना उरांव, बुधराम भगत, अरविंद सिंह, जमुना उरांव, वीरेंद्र उरांव, विष्णु उरांव, नंदलाल साहू, अनिल भगत, छोटू मुंडा, रामजीत भगत सहित अन्य ने योगदान दिया.

चान्हो 3, विजेता टीम को पुरस्कृत करते सन्नी टोप्पो.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article