रिम्स में दो डॉक्टरों में हुई भिड़ंत का मामला निदेशक तक पहुंचा

रिम्स डेंटल कॉलेज में 24 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे प्राचार्य डॉ जयप्रकाश और ओरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ अजय शाही के बीच भिड़ंत हो गयी थी.

By PRAVEEN | August 6, 2025 12:45 AM
an image

रांची. रिम्स डेंटल कॉलेज में 24 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे प्राचार्य डॉ जयप्रकाश और ओरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ अजय शाही के बीच भिड़ंत हो गयी थी. प्राचार्य कार्यालय में हुए इस विवाद ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था. बताया जाता है कि डॉ अजय शाही अपने सहयोगियों डॉ प्रजापति और डॉ ओम प्रकाश के साथ प्राचार्य कक्ष पहुंचे थे. अचानक वहां बहस शुरू हुई, जो शारीरिक उलझाव तक पहुंच गयी. उस वक्त जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग और पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे. कमरे को बंद कर दोनों को समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे नहीं माने. दोनों पक्षों ने रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार को लिखित शिकायत दी है. तस्वीरों और गवाहों के बयान सहित साक्ष्य भी सौंपे गये हैं. डेंटल चेयरसाइड अटेंडेंट शिवनंदन पर दोनों पक्षों में हुआ विवाद : विवाद का केंद्र डेंटल चेयरसाइड अटेंडेंट शिवनंदन का स्थानांतरण था, जिसे प्राचार्य कार्यालय में प्रशासनिक सहयोग के लिये तैनात किया जाना था. प्राचार्य ने इसे अनुशासनहीनता और कार्यालय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया. उन्होंने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया और सीसीटीवी लगाने की मांग दोहरायी. आरोप–प्रत्यारोप के साथ प्रबंधन को लिखित शिकायत : डॉ जयप्रकाश, डॉ अजय शाही और विभागाध्यक्ष डॉ वी के प्रजापति ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. एक पक्ष ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी और महिला का अपमान हुआ, संस्थान की कार्यप्रणाली बाधित हुई और कार्यस्थल असुरक्षित बना. वहीं दूसरे पक्ष ने प्राचार्य और उनकी पत्नी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये. डॉ जयप्रकाश की लिखित शिकायत : उन्होंने कहा कि शिवनंदन को चाय-समोसा लाने जैसे कार्यों में लगाया जा रहा था. डॉ अजय शाही के कक्ष में रोजाना चाय-समोसा पार्टी होती थी, जिसमें डॉ स्वाति, डॉ सुभाष, डॉ विष्णुपति और डॉ प्रजापति शामिल होते थे. जब उन्हें रोका गया तो डॉ शाही ने उग्र व्यवहार किया. डॉ अजय शाही की लिखित शिकायत: उन्होंने आरोप लगाया कि जब चर्चा चल रही थी, तभी आर्थोडांटिक्स विभाग की एचओडी (जो प्राचार्य की पत्नी हैं) ने कक्ष में प्रवेश कर ऊंची आवाज में चिल्लाना शुरू किया. उन्होंने अपशब्द कहे और हाथ उठाने की कोशिश की. डॉ पूनम पर पूर्व में भी अनुशासनहीनता के आरोप लग चुके हैं. प्रबंधन को सौंपे गये साक्ष्य : दोनों पक्षों ने तस्वीरें, गवाहों की सूची और तोड़फोड़ की वस्तुओं की तस्वीरें प्रबंधन को सौंपीं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version