
रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 12, 15 एवं 16 मई को अपने निर्धारित समय के स्थान पर दो घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 13, 17 एवं 18 मई को अपने निर्धारित समय के स्थान पर दो घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ट्रेनों का सामान्य परिचालन : रेलवे द्वारा अपरिहार्य कारणों से चक्रधरपुर मंडल के कांड्रा-सिनी रेलखंड में 13 एवं 16 मई को निर्धारित ब्लॉक रद्द कर दिया गया है. परिणामस्वरूप निम्नलिखित प्रभावित ट्रेनों का अब निम्नानुसार सामान्य परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस का 13 एवं 16 मई को सामान्य परिचालन होगा. वहीं ट्रेन संख्या 18601 टाटानागर-हटिया एक्सप्रेस का 13 एवं 16 मई, ट्रेन संख्या 68085 टाटानागर-बरकाकाना मेमू पैसेंजर का 13 एवं 16 मई, ट्रेन संख्या 68086 बरकाकाना-टाटानागर मेमू पैसेंजर का 13 एवं 16 मई को सामान्य परिचालन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है