
वरीय संवाददाता, रांची. नशे में थार गाड़ी चला रहे युवक ने जैप-1 कमांडेंट आवास के समीप पांच जून की देर रात एक स्कूटी को पहले धक्का मारा. इससे स्कूटी पर सवार दो युवक सड़क पर फेंका गये. इसके बाद थार चालक ने सड़क से जा रहे दो अन्य युवकों को भी चपेट में ले लिया. इससे यह दोनों भी घायल हो गये. मामले में फिरदौस नगर निवासी घायल 15 वर्षीय मो अयान ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह अपने दोस्त मो लारेब के साथ अपनी मां की स्कूटी से जा रहा था. स्कूटी उसका दोस्त चला रहा था. इसी दौरान कमांडेंट रेसिडेंस के पास अचानक तेजी और लापरवाही से एक थार गाड़ी ने स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मेरा दोस्त मो लारेब फेंका गया. वहीं मैं सड़क पर रगड़ाते हुए 500 मीटर दूर तक चला गया. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े दो युवक हिन्दुस्तान चौक निवासी मो नवाज और मनीटोला निवासी मो राजा को भी थार ने चपेट में ले लिया, जिससे यह दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद शराब के नशे में धुत दो युवक और एक युवती थार गाड़ी से निकलकर हमलोगों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी. घटना में स्कूटी जलकर खाक हो गया. वहीं आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मो नवाज को रिम्स में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है