Bhubaneswar News: उन्नत स्वास्थ्य सेवा पाने की लोगों की मांग हुई पूरी : मोहन माझी

Bhubaneswar News: कंधमाल जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री ने 100 सीट के मेडिकल कॉलेज व 650 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 7, 2025 11:59 PM
feature

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कंधमाल दौरे पर फुलबाणी में 100 सीट वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज व 650 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले के सर्वांगीण विकास के साथ ही जिला के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, आवागमन आदि मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने प्रयास जारी रखा है. इस अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही कंधमाल के लोगों की उत्तम स्वास्थ्य सेवा पाने की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गयी है.

सरकार की तीन स्वास्थ्य योजनाओं से 80 प्रतिशत आबादी को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंधमाल में यह मेडिकल कॉलेज न केवल चिकित्सा शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि यह यहां एक गारंटीकृत और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान करेगा और आसपास के क्षेत्र के लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए एक प्रेरणा बनेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही ओडिशा के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ लागू कर दिया है, जिसे राजनीतिक कारणों से नागरिकों से दूर रखा गया था. इससे ओडिशा के साढ़े तीन करोड़ लोगों को देश के 29,000 निजी अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ-साथ राज्य सरकार की गोपबंधु जन आरोग्य योजना को एकल स्वास्थ्य सेवा योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वयो वंदना योजना अच्छी स्वास्थ्य सेवा की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इन तीनों स्वास्थ्य सेवा योजनाओं से राज्य की 80 प्रतिशत से अधिक आम जनता को लाभ मिलेगा.

750 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version