ranchi news : जीइएल चर्च पत्थलकुदवा में 10 युवाओं का दृढ़ीकरण संस्कार
जीइएल चर्च पत्थलकुदवा में दृढीकरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें 10 युवाओं ने दृढीकरण संस्कार ग्रहण किया.
रांची. जीइएल चर्च पत्थलकुदवा में रविवार को दृढीकरण समारोह आयोजित हुआ. इसमें 10 युवाओं ने दृढीकरण संस्कार ग्रहण किया. इनमें सात लड़के और तीन लड़कियां शामिल थे. पत्थलकुदवा चर्च के रेव्ह विनोद लकड़ा ने दृढीकरण संस्कार की विधि संपन्न करायी. इसमें रेव्ह पुष्पा टूटी ने उनका सहयोग किया. रेव्ह विनोद ने युवाओं को दृढ़ीकरण संस्कार की महत्ता बतायी. उन्होंने कहा कि मसीही विश्वास में दृढ़ होने का नाम दृढीकरण है. मसीही विश्वास में आगे बढ़ें. वचन, विश्वास और धार्मिकता में दृढ़ रहें. उन्होंने कहा कि अपने जीवन, परिवार और समाज को भी दृढ़ करें.
पीटर जोसेफ ट्राइस्ट के लिए हुई प्रार्थना
कैथोलिक चर्च की ओर से धर्मसमाजी पीटर जोसेफ ट्राइस्ट के लिए आज विशेष प्रार्थना हुई. चर्च की ओर से उन्हें संत बनाने के लिए पहल की गयी है. बिशप थियोडोर मास्करेहंस ने पीटर जोसेफ ट्रेइस्ट को गरीबों और पीड़ितों की सेवा करने वाला शख्स बताया है. उन्होंने विश्वासियों से भी पीटर जोसेफ के लिए प्रार्थना करने की बात कही, ताकि उन्हें संत के रूप में मान्यता मिल सके. पीटर जोसेफ को चैरिटी ब्रदर्स सहित कई धर्मसमाज की स्थापना का श्रेय जाता है. आज बिशप थियोडोर ने फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग को नये पल्ली पुरोहित के रूप में भी पदग्रहण कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है