Home झारखण्ड रांची Ranchi News : शेखर कुशवाहा की जमानत पर सुनवाई पूरी

Ranchi News : शेखर कुशवाहा की जमानत पर सुनवाई पूरी

0
Ranchi News : शेखर कुशवाहा की जमानत पर सुनवाई पूरी

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बड़गाईं की 8.46 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी जमीन कारोबारी शेखर प्रसाद महतो उर्फ शेखर कुशवाहा की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इससे पूर्व इडी की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार दास व अधिवक्ता सौरव कुमार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि शेखर कुशवाहा ने जमानत याचिका दायर की है. इडी ने फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टर माइंड मो सद्दाम हुसैन से पूछताछ के आधार पर जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह सहित नाै लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. मामले में भानु प्रताप प्रसाद, शेखर कुशवाहा सहित 10 को आरोपी बनाया है. जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर इडी दो बार 22 अप्रैल 2023 व 16 अप्रैल 2024 को छापेमारी कर चुकी है. बाद में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version