ranchi news : रांची के अनगड़ा में लोगों की जीवनरेखा बनकर उभरा शालिनी अस्पताल

अनगड़ा प्रखंड के नारायण सोसो स्थित शालिनी अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2025 1:27 AM

रांची/अनगड़ा. अनगड़ा प्रखंड के नारायण सोसो स्थित शालिनी अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र बन गया है, रूक्का और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह अस्पताल अब लाइफ लाइन के रूप में कार्य कर रहा है. अत्याधुनिक उपकरणों, अनुभवी चिकित्सकों की टीम और किफायती इलाज के चलते यह अस्पताल ग्रामीणों के बीच विश्वास का प्रतीक बन गया है. यहां महिला रोग, नेत्र रोग, मातृ व शिशु देखभाल सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से उपलब्ध हैं. अनुभवी डॉक्टरों की टीम डॉ निशा, डॉ अमन सांकी, डॉ डीपी मिश्रा, डॉ पीआर बाखला और डॉ संजय कुमार नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की ऑन-कॉल सेवा भी उपलब्ध करायी जाती है. उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से शालिनी अस्पताल द्वारा नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते हैं.

आधुनिक जांच सुविधा से सुसज्जित

अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए अल्ट्रासाउंड, इसीजी और एक्स-रे जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही मेडिसिन, सर्जरी और नेत्र रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को बहुआयामी स्वास्थ्य सेवा एक ही छत के नीचे मिल रही है. शालिनी अस्पताल और उषा मार्टिन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ‘आरोग्यं परियोजना’ के तहत गांव-गांव में एनीमिया उन्मूलन, सुरक्षित मातृत्व हेतु संस्थागत प्रसव का प्रोत्साहन, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article