रक्तदान के क्षेत्र में सोसायटी का कार्य अनुकरणीय : जीएम

रक्तदान के क्षेत्र में सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के लोग अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2025 6:33 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

रक्तदान के क्षेत्र में सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के लोग अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं. जिससे सीख लेने की जरूरत है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने रविवार को डकरा अस्पताल में रक्तदान शिविर का उदघाटन कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति ऐसा उत्साह प्रशंसनीय है और सभी रक्तदाता साधुवाद के पात्र हैं. रांची के सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ 26वां शिविर सिविल सोसायटी खलारी-डकरा ने लगाया है. शिविर में कुल 61 लोगों ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को ट्राॅफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर में एनके प्रबंधन, ज्वॉय माइनिंग, सीआइएसएफ, खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, सीओ प्रणव अंबष्ट, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, श्रमिक नेता विनय सिंह मानकी, प्रेम कुमार, हरेंद्र सिंह, कृष्णा चौहान,व्यवसायी संघ के सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, बलबीर सिंह आदि ने सहयोग किया. मौके पर डाॅ प्रभा, भीमसेन प्रसाद, भरत रजक, रामकुमार, डब्लू, नितेश कुमार, अनुज कुमार, पंकज चौहान, राम सिंह, अजय कुमार, रवींद्र साहू, सिस्टर सरोज, सिस्टर रीता, राजकुमार, अजय विश्वकर्मा, संजीत सिंह, संतोष सिंह, विकास चौहान विक्की आदि मौजूद थे.

06 डकरा 01 रक्तदाता को सम्मानित करते हुए महाप्रबंधक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article