सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कागजात की जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है. जिला में विगत तीन माह में 1600 लोगों को दोपहिया व चार पहिया वाहन चलाने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजाशंकर महतो ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर लाइसेंस बनाने व वाहनों के कागजात दुरुस्त रखने के साथ हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस रहने से दुर्घटना होने पर पीड़ित को इसका लाभ प्राप्त होता है. जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहता है, उनको कोई लाभ नहीं मिल पाता है. बताया कि विगत वर्ष जिले के करीब 5000 लोगों ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है. लाइसेंस बनवाने वालों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें