Saraikela News : ””शहीद रघुनाथ महतो का योगदान अतुलनीय””
खरसावां. शहादत दिवस पर याद किये गये चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो, दी गयी श्रद्धांजलि
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 5, 2025 11:31 PM
खरसावां.खरसावां के चांदनी चौक स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में शनिवार को देश के स्वतंत्रता सेनानी और चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो का 247वां शहादत दिवस मनाया गया. कुड़मी समाज की खरसावां-कुचाई इकाई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित की जायेगी जल्द
राजकीय प्लस टू हाई स्कूल खरसावां के हिंदी शिक्षक सुनील कुमार महतो ने कहा कि क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो विद्रोह के दौरान लड़ते-लड़ते 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव के ””””गढ़तैंतेइर”””” में अंग्रेजों की गोली से वीरगति प्राप्त हुई थी. मौके पर निर्णय लिया कि खरसावां में जल्द ही क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित की जायेगी.
कार्यक्रम ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है