Road Accident In Seraikela : भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, चालक जिंदा जला

Road Accident In Searikela : सरायकेला में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं टक्कर इतनी जोर दार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

By Kunal Kishore | November 4, 2024 8:45 AM
an image

Road Accident In Searikela: सरायकेला राजनगर मेन रोड पर स्थित कलापत्थर गांव के पास एक टिप टेलर और एएलपी 407 के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद टिप टेलर में आग लग गई. वहीं इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कैसे हुआ दुर्घटना ?

जानकारी के मुताबिक सरायकेला राजनगर सड़क पर कलापत्थर गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई. सरायकेला की ओर से जाने वाली गाड़ी और राजनगर की ओर से आने वाली टिप टेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना की वजह से टिप टेलर में आग लग गई और चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 407 वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि डाला में बैठे दो लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान छोटू उरांव(पलामू) और सत्येंद्र उरांव (चतरा) के रूप में हुई है. फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है और गाड़ी को जब्त कर लिया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

इस दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और राहत-बचाव का कार्य किया गया. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं शव को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया.

Also Read: Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version