खरसावां.
सीनी के कल्याण गुरुकुल में मंगलवार को एक कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने 60 छात्राओं को नियुक्ति पत्र बांटा. सभी विद्यार्थियों को बेंगलुरु के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स संस्थान में नौकरी मिली है. मौके पर अनूप सिंहदेव ने छात्राओं को जीवन में संघर्ष कर नये अवसरों को अपनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यह अवसर छात्राओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में नियोजन पाने वाले छात्राओं को करीब 15,000 से 18,000 रुपये की सैलरी समेत अन्य सुविधाएं भी मिलेगी. कार्यक्रम में गुरुकुल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू, समाजसेवी मुकेश पांडा, रामचंद्रन मेहता कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य रूपन राय, पवित्रा मोहन दास, विभीषण प्रमाणिक, काजल शुक्ला, चंदन कुमार, संतोष कुमार, मानती, प्रेम कुमार, रायमुनी सोरेन और तारा सहित सभी कर्मचारी एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है