खरसावां स्थित बासंती मंदिरों में रविवार को महानवमी पूजा की गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बासंती दुर्गा की पूजा करते हुए हवन, पूजन के साथ माता की आरती उतारी. इस दौरान दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने महानवमी पर माता बासंती की पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की. चैती नवरात्रि के दौरान महानवमी की पूजा का विशेष महत्व है. पूजा के बाद ही व्रतियों ने प्रसाद सेवन कर व्रत पारण किया. खरसावां में ब्राह्मण समाज की ओर से उक्त पूजा का आयोजन 1903 से किया जा रहा है. सात अप्रैल को विजया दशमी की पूजा होगी. विजय दशमी की पूजा के बाद देर शाम को मां बासंती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जायेगा.
विजया दशमी पर आज ब्रह्म कुमारों का होगा उपनयन संस्कार
खरसावां के मां बासंती मंदिर में सोमवार को विजया दशमी के दिन ब्राह्मण समाज के युवकों का निशुल्क उपनयन संस्कार (जनेऊ) किया जायेगा. उपनयन संस्कार में सभी रस्मों को निभाया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस वर्ष ब्राह्मण समाज के युवाओं को उपनयन संस्कार करते हुए उन्हें जनेऊ धारण कराया जायेगा.सरायकेला व चांडिल के बासंती मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चांडिल के पूजा पंडालों में मां बासंती की पूजा करने पहुंचीं विधायक सविता महतो
कुचाई. हवन पूजन के साथ दुर्गा मंदिर में नवरात्र पूजा संपन्न
कुचाई के दुर्गा मंदिर में रविवार को नवरात्र पूजा का समापन हो गया. मंदिर में पुरोहितों विकास तिवारी व चंद्र शेखर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. नवरात्र के समापन के दौरान हवन पूजन किया गया. इस दौरान पप्पू तिवारी, राजकिशोर दास, अनूप अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, मधुदास, प्रीति दास, प्रिया दास, सुरेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मण महतो, पंचु दास, बैजनाथ महतो, उपेन महतो, महेश्वर महतो, राकेश महतो, सत्येंद्र कुम्हार, डुमू गोप आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है