सरायकेला. श्री जगन्नाथ सेवा समिति ने नये रथ निर्माण को चंपाई सोरेन से की मुलाकात प्रतिनिधि, सरायकेला प्राचीन जगन्नाथ मंदिर की प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए नया रथ बनाने की योजना बनायी गयी है. इस संबंध में श्री जगन्नाथ सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने नये रथ के निर्माण पर आने वाली लागत का ब्लू प्रिंट सौंपते हुए रथ निर्माण के कार्य को लेकर चर्चा की. साथ ही, 2025 में होने वाली रथयात्रा से पहले रथ निर्माण की आवश्यकता पर भी जानकारी दी. बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने नये रथ के निर्माण में सहयोग देने का आश्वासन देते हुए रथ निर्माण के लिए आवश्यक लकड़ी और कारीगरों से शीघ्र संपर्क स्थापित करने की बात कही. ओडिशा के कोणार्क से आयेंगे कारीगर श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अनुसार, रथ निर्माण का कार्य ओडिशा के कोणार्क से आये कारीगर गुरु प्रसाद महाराणा और प्रकाश ओझा की देखरेख में किया जायेगा. इन कारीगरों की एक टीम रथ निर्माण का कार्य लगभग डेढ़ महीने में पूरा करेगी. इसमें करीब 250 सीएफटी लकड़ी की आवश्यकता होगी. समिति ने यह भी बताया कि सरायकेला में रथ निर्माण ओडिशा के पुरी की तर्ज पर किया जायेगा और यह कार्य अक्षय तृतीया से प्रारंभ कर नेत्र उत्सव तक पूरा किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के राजा सिंहदेव, सानंद आचार्य, सुदीप पटनायक, पार्थसारथी दाश, गणेश सत्पथी, बादल दुबे, चित्रा पटनायक, चिरंजीवी महापात्र, राजीव महापात्र और परशुराम कबि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें