seraikela kharsawan news: ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद

सरायकेला-खरसावां जिला के चक्रधरपुर रेलमंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. रविवार देर रात कुदासिंगी गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

By SANAM KUMAR SINGH | April 7, 2025 11:58 PM
an image

संवाददाता, खरसावां

सरायकेला-खरसावां जिला के चक्रधरपुर रेलमंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. रविवार देर रात कुदासिंगी गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक (पोल संख्या 293/33 व 294/1) के बीच अप लाइन पर ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत अवस्था में शव देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल आमदा ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. प्रभारी ने बताया कि शव की हालत काफी क्षत-विक्षत है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है. फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version