Seraikela News : गोविंदपुर में करंट से युवक की मौत

संजय नदी के समीप खेत पटवन कर रहा था मालू

By AKASH | May 28, 2025 11:45 PM
an image

सरायकेला.

सरायकेला थाना के गोविंदपुर गांव के कारपेंटर मालू लोहार (40) की टुलू पंप (पानी मशीन) से करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोविंदपुर गांव निवासी मालू लोहार संजय नदी से सटे खेत में टुलू पंप से पानी की पटवन कर रहा था. इसी दौरान करंट लग गयी. करंट से झटके से तार सहित मालू नदी में जा गिरा. घटना के बाद आनन-फानन में उसे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक कारपेंटर का काम करता था. उसकी क्षेत्र में अच्छी पहचान थी. उसके परिवार में दो छोटे बच्चे व पत्नी हैं.

तार के संपर्क में आए छड़ से तीन मजदूर झुलसे

सरायकेला.

सरायकेला के दुगनी गांव में एक बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस हो गये. घायलों में सूरज कुंभकार, राखोहरि कुंभकार व अमित सरदार हैं. तीनों बीरबांस गांव के बताये जा रहे हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दुगनी गांव में भवन का निमार्ण कार्य चल रहा था. मजदूर छड़ लगा रहे थे, इतने में छड़ ऊपर में गये तार के संपर्क में आ गये. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद सरायकेला पुलिस घटनस्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले गयी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version