एसीबी के हत्थे चढ़ा चांडिल का राजस्व कर्मचारी, 10 हजार घुस लेते धराया
ACB Action: एसीबी जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को आज शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे नगद 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
By Dipali Kumari | July 12, 2025 2:18 PM
ACB Action | चांडिल, हिमांशु गोप: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसीबी जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को आज शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे नगद 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. चांडिल के कदमडीह निवासी राजेश हेंब्रम की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गयी.
जमीन की पंजी 2 में ऑनलाइन अपडेट के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
चांडिल के दालग्राम जमीन की पंजी 2 में ऑनलाइन चढ़ाने के एवज में राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन ने राजेश हेंब्रम से 10 हजार रुपये की मांग की थी. राजेश हेंब्रम ने इसकी शिकायत एसीबी जमशेदपुर में की. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 10 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथों दबोचा. एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.