सरायकेला. बकरीद को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. साथ ही थाना स्तर पर उठाये गये मुद्दों जैसे पेयजल, बिजली, साफ सफाई का शीध्र समाधान करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे. पीएचइडी, अग्निशमन, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया ताकि आपातस्थिति में तुरंत नियंत्रण पाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें