खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के अपर उपायुक्त कुमार जयवर्द्धन ने मंगलवार को खरसावां अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. विभाग सीओ कप्तान सिंकु समेत सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. लंबित आवेदन के निष्पादन में हो रही देरी पर एडीसी ने नाराजगी जतायी. बैठक में एडीसी ने म्यूटेशन, सीमांकन, दाखिल-खारिज, शिकायत निवारण और लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये. बैठक में कुमार जयवर्द्धन ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का निष्पादन समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. सभी पंजियों का ससमय संधारण करने, पंजी को अपडेट कर लगान वसूली के लिए दिये लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनता दरबार और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कर्मियों को आम लोगों के आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का भी सख्त निर्देश दिया. इस दौरान खरसावां बीडीओ प्रधान माझी भी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें