सरायकेला. स्कूल से कंप्यूटर चोरी के मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह की अदालत ने मंगलवार को तीन दोषियों को तीन साल की सजा सुनायी है. साथ ही तीनों दोषियों को 5-5 हजार रुपये का जुर्माना और जुर्माना नहीं देने पर 3 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है. सजा पाने वालों में नेंगटासाई गांव निवासी प्रसन्नजीत सरदार (31), बड़ागम्हरिया के प्रगति नगर निवासी अभिजीत सरदार (24) और गोराइपाड़ा निवासी राजेश नायक (29) शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें