सरायकेला. सरायकेला में रथयात्रा के पांचवें दिन हेरा पंचमी पर नाराज मां लक्ष्मी ने गुंडिचा मंदिर में विराजमान महाप्रभु जगन्नाथ का रथ तोड़ दिया. हेरा पंचमी पर श्रीमंदिर से मां लक्ष्मी को भक्त पालकी पर बैठाकर गुंडिचा मंदिर लाया गया. जहां मां लक्ष्मी भगवान से वापस श्रीमंदिर साथ चलने का आग्रह करती हैं. साथ नहीं चलने पर नाराज माता ने भगवान के रथ को तोड़ डाला. इसके बाद नाराज होकर मां श्रीमंदिर आ जाती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें