Seraikela Kharsawan News : कृष्णापुर में वार्षिक छऊ नृत्य आयोजित
माया बंधन नृत्य देख मुग्ध हुए लोग
By AKASH | May 15, 2025 11:18 PM
खरसावां.
खरसावां के कृष्णापुर गांव में बुधवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी आयोजित हुई. मौके पर कृष्णापुर, डांगलटांड़ व गोलमाई साई के कलाकारों ने पूरी रात छऊ की सतरंगी छटा बिखेरी. कलाकारों ने धार्मिक थीम पर नृत्य पेश कर वाहवाही बटोरी. सामाजिक जीवन पर आधारित नृत्य पेश किया. मालूम हो कि कृष्णापुर गांव में 1961 से हर वर्ष संक्रांति पर छऊ नृत्य का आयोजन होता है. गणेश वंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई. कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. श्रीकृष्ण बाल लीला पर आधारित कालिया दमन, मथुरा गमन नृत्य को सराहा गया. कलाकारों ने आदिवासियों के शिकार परंपरा पर आधारित सबर नृत्य, मां दुर्गा की महिषासुर वध, रात्रि, राजा हरिश्चंद्र के दान, शौले, गुप्त मिलन, राम लक्ष्मण पर आधारित सेतु बंधन, अश्वमेध यज्ञ व सीता हरण, शिव पार्वती के तांडव नृत्य को जीवंत रूप दिया. मौके पर ग्रामीण मेला का आयोजन हुआ. मेला का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष मनबोध महतो, दशरथ महतो, रमेश महतो, खिरोद महतो, संदीप महतो, केशवलाल महतो, अनिल सोरेन, गणेश चांकी, गोविंद नापित, उमाकांत महतो, नंदलाल सोय, अमरदीप महतो, लक्ष्मीकांत महतो, भुवनेशवर महतो, राजेश महतो, विकास महतो, कुष्णा महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है