सरायकेला. राजकीय छऊ कला केंद्र को संवारने के लिए केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने पहल की है. झारखंड संस्कृति कला विभाग ने केंद्र के संरक्षण व संवर्धन के लिए रांची निदेशालय में छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों संग बैठक की. कला केंद्र के जर्जर भवन को ध्वस्त कर बहुउद्देशीय भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
कला केंद्र के रिक्त पद व अन्य 15 पदों के सृजन के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू करने, छऊ नृत्य कला से जुड़े इतिहास और साहित्य का सिलेबस बनाने के लिए कार्य योजना बनाने, पुराने स्वीकृत आवेदक का पेंशन योजना की राशि कलाकारों का उपलब्ध कराने, कलाकारों के लिए पर्याप्त संख्या में नयी पेंशन आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल को जल्द खोलने पर चर्चा की गयी.
बैठक में निदेशालय के विवेक कुमार व अर्जुन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निवेदिता नियती, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महंती, कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कुमार कवि, संगीत नाटक अकादमी अवार्डी ब्रजेंद्र पटनायक, वरीय कलाकार नाथू महतो, पूर्व निदेशक तपन पटनायक, कलाकार तरुण कुमार भोल, वरीय कलाकार आशीष कुमार कर, बाउरी बंधु महतो, अविनाश कवि, गोपाल पटनायक, निवारण महतो, शहनाई वादक सुधांशु शेखर पानी, पारसनाथ पुथाल, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक राजेश महापात्र, कृष्णा सोय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है