सरायकेला. राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र सरायकेला में गुरु पूर्णिमा पर गुरु सम्मान सह वंदन कार्यक्रम किया गया. सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने पूज्य छऊ गुरुजनों व शिक्षाविदों का पूजन कर आशीर्वाद लिया. उनके प्रति कृतज्ञता जतायी. कार्यक्रम में आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा रहा है. आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि गुरु हमेशा से पूजनीय रहे हैं. सचिव सुदीप कवि ने कहा कि बिना गुरु के जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है. मौके पर उत्कल युवा एकता मंच के रूपेश साहू, नीरज पटनायक, गजेंद्र मोहंती, विजय दोरोगा, शिवनाथ मिश्रा, पंकज साहू, राकेश कवि सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें