seraikela kharsawan news: बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करें : डीसी

सरायकेला में जिला प्रशासन ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

By DEVENDRA KUMAR | April 15, 2025 12:31 AM
feature

सरायकेला.

सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला ने डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उनकी तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. उपायुक्त ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, भारत रत्न एवं महान विचारक थे.हम सभी को उन्हें नमन करना चाहिए. उनके द्वारा बताये हुए मार्ग तथा देशहित में किए गए कार्यों का अनुसरण करते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान के रचयिता, ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ आंबेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानून विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया. उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सामाजिक -आर्थिक न्याय के विचार को भारतीय संविधान के रूप में साकार करते हुए समतामूलक समाज व राष्ट्र के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया. बाबा साहब का पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत है और विचारों, आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. मौक़े पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह नजारात उप समाहर्ता अनिल टूडु, नंदन उपाध्याय समेत कई उपस्थित थे.

मोदी सरकार ने बाबा साहेब की विरासत को संजो कर सम्मान दिया : रामनाथ

खरसावां.

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में सोमवार को भाजपाइयों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान देश के लिए बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के योगदान को याद किया गया. पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत को संजो कर उचित सम्मान दिया है. मौके पर कृष्णा सोय उर्फ बबलू, रामानाथ महतो, सत्येन्द्र कुम्हार, अश्विनी सिंहदेव, दुलाल स्वांसी, लाबुराम सोय, उपेंद्र प्रधान, नगेन्द्र तांती, सितम्बर गुंदवा, राहुल दास, दास सोय, आशु मुंडा, विकास सोय, जगमोहन सोय, विवेकानंद सोय, मंगल सिंह मुंडा, संजीत सामड, राज किशोर दास, डुमु गोप, बुधराम बानरा, मदन मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version