सरायकेला. सरायकेला के टाउन हाल में गुरुवार को भाजपा जिला समिति ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अटल जी ने अतुलनीय योगदान दिया. अटल जी केवल राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की जीवंत परिभाषा थे. उनके नेतृत्व की आभा पूरे विश्व ने महसूस की है. भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. सशक्त विदेश नीति दी. अंत्योदय के संकल्प को साकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उन्हीं के मूल्यों पर चलते हुए विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
सत्ता हमारा मंजिल नहीं, प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना है
राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे अटल जी : मधु कोड़ा
अटल जी के सिद्धांत व आदर्श ही भाजपा की रीढ़ : गीता कोड़ा
अटल जी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक : मीरा मुंडा
भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने कहा कि उनका विराट व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक है. कई बार उनसे मिलने का अवसर मिला. अपने विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते थे, इसलिए भारतीय राजनीति में उन्हें अजातशत्रु कहा जाता है.
राम मंदिर आंदोलन व जनसंघ काल से पार्टी में जुड़े नेता हुए सम्मानित
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक राकेश मिश्रा ने किया. मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, रामनाथ महतो, जटा शंकर पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, ऊषा पांडे, हरेकृष्णा प्रधान, सूर्या देवी, शंभू मंडल, बद्री दारोगा, अभिषेक आचार्य, सोहन सिंह, बीजू दत्ता, राजकुमार सिंह, सुमित चौधरी, लिपु मोहंती, बड़बाबू सिंहदेव, पिंकी मोदक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है