सरायकेला. कभी-कभी छोटी-छोटी योजनाएं भी जीने का सहारा बन जाती है. राजनगर प्रखंड की कुजू पंचायत के डांगरडीह गांव के किसान आद्यापद आचार्य की सरकारी तालाब ने जिंदगी ही बदल दी है. अब वे सालोंभर खेती कर एक सीजन में 34000 रुपये की कमाई कर चुके हैं. किसान आद्यापद ने बताया कि खेती ही उनकी आजीविका का साधन है. सिंचाई के अभाव में गर्मी के दिनों में खेती नहीं कर पाते थे. सालों भर खेती करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलछाजन विकास घटक 2.0 के तहत अमृत सरोवर योजना में तालाब का निर्माण कराया गया. किसान आद्यापद ने बताया कि वर्तमान में इस तालाब के जल का उपयोग सब्जी की खेती, मछली पालन एवं लोगों के स्नान के उपयोग किया जा रहा है. तालाब के पानी से जहां वर्ष भर खेती कर रहे हैं वहीं टमाटर, भिंडी, पत्तागोभी, फूलगोभी एवं बींस की खेती कर लगभग एक सीजन 34000 रुपये की कमाई कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें