seraikela kharsawan news: तीन पंचायतों में नहीं बंटी साइकिल, नाराजगी

खरसावां में पंचायत समिति की मासिक बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

By DEVENDRA KUMAR | April 13, 2025 12:53 AM
feature

खरसावां में पंचायत समिति की मासिक बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

खरसावां.

खरसावां प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल ने की. बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में रीडिंग, चिलकु और बीटापुर पंचायतों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब तक साइकिल वितरित नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. सदस्यों ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि अन्य पंचायतों में साइकिल वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

धरती आबा ग्रामों के लिए विशेष योजनाएं

मनरेगा : 312 सिंचाई कूप निर्माण का लक्ष्य, 111 पर कार्य प्रारंभ

बैठक में जानकारी दी गयी कि मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना के अंतर्गत 312 कूप निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से 111 कूपों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि 62 लाभुकों को राज्यांश की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजना पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 182 एकड़ भूमि पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 65.5 एकड़ भूमि की स्वीकृति मिल चुकी है.

जलमीनार और चापाकलों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गयी

पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायतवार संचालित एवं खराब पड़े चापाकलों व सोलर जलमीनारों की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित परिवारों की संख्या और योजनाओं के कार्यकारी एजेंसियों के नाम की सूची भी देने को कहा गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा और सावित्री बानरा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरांगना सिंकु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version