Saraikela News : खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, दो की मौत, एक गंभीर

खरसावां : एक बाइक पर सवार थे तीन लोग, दलभंगा से मरांगहातु वापस लौटने के दौरान कुचाई में हुआ हादसा

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 4, 2025 11:25 PM
an image

खरसावां.सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान गोंडो बांकिरा (52) और तुराम बांकिरा (69) के रूप में की गयी है, जो दोनों कुचाई प्रखंड की मरांगहातु पंचायत के निवासी थे. वहीं, दुर्घटना में घायल रामसिंह गागराई (40) का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है.

बाइक से तीनों मरांगहातु लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार, तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर दलभंगा से कुचाई होते हुए मरांगहातु लौट रहे थे. इसी दौरान मेसो कल्याण अस्पताल के समीप उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से पीछे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्राथमिक उपचार के बाद घायल हो सरायकेला सदर अस्पताल रेफर किया गया

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल कुचाई के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोंडो बांकिरा और तुराम बांकिरा को मृत घोषित कर दिया. राम सिंह गागराई को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोंडो बांकिरा बाइक चला रहा था, जबकि तुराम बांकिरा बीच में और राम सिंह पीछे बैठा था. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों में मचा कोहराम

दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन कुचाई थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाने में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version