खरसावां. खरसावां प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रधान माझी व सीओ कप्तान सिंकु ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कहा गया कि पंचायत में शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों को शत प्रतिशत जोड़ने का निर्देश दिया. टीबी के मरीजों को गोद का आग्रह किया गया. इस योजना के तहत प्रति मरीज को प्रतिमाह 500 रुपये की दर से तीन हजार की सहायता राशि सिविल सर्जन के खाते में उपलब्ध कराया जाना है. खरसावां प्रखंड में 1647 छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र लंबित है, जिसे कैम्प मोड में करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि हरिभंजा पंचायत के टांकोडीह स्थित विद्यालय में चापाकल में पीने का पानी लाल निकल रहा है. जलमीनार का प्रस्ताव ग्रामसभा के माध्यम से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया. फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक सभी किसानों का शत प्रतिशत बीमा किया कराने का निर्देश दिया गया. प्रति पंचायत 600 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. किसानों को केसीसी से आच्छादित करने व केवाइसी का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें