सरायकेला में सफाई संकट: मानदेय न मिलने पर सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार
शहर में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मियों की हड़ताल से कचरा उठाव ठप
By DEVENDRA KUMAR | March 27, 2025 12:31 AM
सरायकेला.
सरायकेला शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कचरा उठाने वाली एजेंसी के कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण शहर में कचरा उठाव कार्य ठप हो गया है. एजेंसी द्वारा कचरा नहीं उठाये जाने के कारण शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर लग गये हैं. हालांकि, नगर पंचायत अपने स्तर पर सफाई का प्रयास कर रही है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं साबित हो रहा है. जगह-जगह कचरा जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण भी बंद हो जाने से घरों में कचरा जमा हो गया है.
एमएसडब्ल्यू कंपनी के सफाईकर्मियों की हड़ताल से ठप हुआ कचरा उठाव
शहर के इन इलाकों में कचरे का अंबार
कचरा नहीं उठने के कारण शहर के संजय चौक, पाटरासाही, हाटसाही, मुख्य बाजार, पुराना छऊ कला केंद्र सड़क सहित कई चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार लग चुका है.
नगर पंचायत कर रही अपने स्तर से सफाई, लेकिन प्रयास नाकाफी
नगर प्रशासन बोला
सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक महेश जारिका ने कहा, “दो दिनों से सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण एजेंसी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. उन्हें जल्द से जल्द कचरा उठाव शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है