Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां में इस पुल को मिली मंजूरी, एक दर्जन गांवों में बढ़ेगी कनेक्टविटी

मुरुप और गोविंदपुर के बीच पुल बनने से एक दर्जन गावों के लोगों को सहुलियत होगी. बता दें इस पुल की अनुशंसा विधायक दशरथ गागराई ने की थी.

By Kunal Kishore | August 28, 2024 7:58 PM
an image

खरसावां, शचिंद्र दाश : सरायकेला के मुरुप व गोविंदपुर गांव के बीच संजय नदी पर पुल बनेगा. इससे करीब एक दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग (विशेष प्रमंडल) ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल निर्माण की योजना को स्वीकृति दी है. 228.28 मीटर लंबी इस पुल के निर्माण पर 8.15 करोड खर्च होगी. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी. बताया जा रहा है. पुल का निर्माण गोविंदपुर के ठाकुराणी दोरोह के आस पास किया जायेगा.

जिला मुख्यालय सरायकेला से सीधा जुड़ जायेगा मुरुप पंचायत

मुरुप व गोविंदपुर गांव के बीच संजय नदी पर पुल के बन जाने मुरुप समेत आस गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचने में सहुलियत होगी. मुरुप पंचायत के मुरुप, जगन्नाथपुर, माहलीमुरुप, धातकीडीह, हुडींगडीह, गुराडीह, दासियाडीह समेत चिलकु पंचायत के बलरामपुर, बाघरायडीह, पडियाबादी आदि गांव की सरायकेला की दूरी करीब करीब आधी हो जायेगी. फिलहाल मुरुप पंचायत के लोग सीनी होते हुए या फिर डांगरडीह होते हुए लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचते है.

गांव के लोग सीधे रेलवे स्टेशन से जुड़ेंगे

इसके अलावे सरायकेला के गोविंदपुर पंचायत के लोग सीधे महालिमोरूप रेलवे स्टेशन से जुड़ जायेंगे. गोविंदपुर पंचायत से भी बड़ी संख्या में लोग सवारी ट्रेन के जरीये रोजाना आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने के लिये जाते है. गोविंदपुर पंचायत के गोविंदपुर, भुरकुली, किता, बड़बिल, खापरसाईसालडीह, रंगपुर आदि गांव के लोगों को महालिमोरूप रेलवे स्टेशन पहुंचने में सुविधा होगी.

पुल निर्माण के लिये विधायक दशरथ गागराई ने की थी अनुशंसा

मुरुप व गोविंदपुर गांव के बीच संजय नदी पर पुल खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अनुशंसा की थी. उन्होंने बताया कि संजय नदी पर पुल निर्माण के लिये लोगों से वादा किया था. गागराई ने कहा कि मेरे अनुशंसा पर सरकार ने पुल निर्माण की स्वीकृति दी है. उन्होंने इसके लिये सरकार का आभार जताया. इस पुल निर्माण योजना को स्वीकृति मिलने के साथ ही जनता से किया हुआ एक वायदा पूरा होने जा रहा है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया को पूरी कर पुल का निर्माण कार्य शुरु कराया जायेगा. यहां पुल बनने से एक बड़ी आवादी को आवागमन में सुविधा होगी.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन ने BJP से जुड़ने का खोला राज, कहा- इस वजह से ‘कमल’ के साथ जाने का मन बनाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version