सरायकेला. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन, विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक स्थिति, नामांकित छात्र, उपस्थिति, आधार सीडिंग, आयरन-फोलिक एसिड वितरण एवं स्वास्थ्य जांच, विद्यालयों में पोषण वाटिका की उपलब्धता, बालवृत्ति पर रोक, ड्रेस एवं छात्रवृत्ति वितरण, पुस्तक वितरण की स्थिति, विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, फर्नीचर जैसी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, आउट-ऑफ-स्कूल बच्चों की पहचान एवं नामांकन तथा विद्यालय निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी हासिल की. बैठक में डीसी ने विद्यालयों में नामांकन प्रतिशत बढ़ाने, छात्रों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने, ड्रॉपआउट की संख्या न्यूनतम करने एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिये. उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षक उपस्थिति की निगरानी तथा विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष बल देने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें