Seraikela Kharsawan News : बालू लदे ट्रैक्टर से टूटी सड़क, ग्रामीणों ने किया जाम

बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ आक्रोश, सड़क पर पेड़ की डाली रखकर ट्रैक्टरों की आवाजाही रोकी

By AKASH | June 9, 2025 11:30 PM
feature

चांडिल/चौका. ईचागढ़ प्रखंड के पुरानडीह से खोखरो गांव तक भारी मात्रा में ट्रैक्टर के जरिये अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. इससे सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. गड्ढों से भरी सड़कों और टूटे कल्वर्ट के कारण दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है. ग्रामीणों ने सोमवार को इस अवैध बालू कारोबार के विरोध में सड़क पर पेड़ की डाली रखकर रास्ता अवरुद्ध कर ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि चांडिल डैम का जलस्तर कम होने के बाद सुवर्णरेखा नदी के सपादा घाट से बालू का अवैध उठाव तेजी से हो रहा है. ट्रैक्टरों से बालू को उठाकर खोखरो से पुरानडीह तक लाया जा रहा है. इस रास्ते पर बने कई कल्वर्ट टूट चुके हैं और कई जगह सड़कें बेहद खस्ताहाल हो चुकी हैं.

रात में हाइवा से होती है बालू की तस्करी. ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र के जारगोडीह, बीरडीह, बामुनडीह, रायडीह, हाड़ात, जितिलबुर और सपादा घाटों से प्रतिदिन भारी मात्रा में बालू का अवैध उठाव हो रहा है. यह बालू विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भंडारित किया जाता है, जहां से रात के अंधेरे में हाइवा ट्रकों के जरिए उसे बाहर भेजा जाता है. चौका-ईचागढ़ सड़क पर दिन-रात अवैध बालू की ढुलाई हो रही है, परंतु प्रशासन इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने में विफल नजर आ रहा है. जिला खनन विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन उसका असर जमीन पर नहीं दिख रहा. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाई और खानापूर्ति जैसी कार्रवाइयों से तस्करों के हौसले बुलंद हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस अवैध कारोबार को अविलंब बंद कराया जाए और सड़क की मरम्मत कर ग्रामीणों को राहत दी जाए. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version