seraikela kharsawan news: खरसावां शहीद पार्क में कांस्य प्रतिमाएं लगेंगे व बनेंगे फाउंटेन

डीसी ने शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण में तेजी लाने का निर्देश

By DEVENDRA KUMAR | July 3, 2025 3:28 AM
an image

खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने बुधवार को खरसावां में शहीद स्मारक के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया. डीसी ने शहीद पार्क से सटे स्थल पर चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंताओं ने बताया कि सटे स्थल पर पोडियम, फाउंटेन आदि बनाये जायेंगे. इस पर शहीदों की स्मृति से संबंधित कांस्य प्रतिमाएं लगायी जायेंगी. डीसी सभी कार्यों का जायजा लिया. बताया गया कि खरसावां शहीद चौक के सौंदर्यीकरण समेत अन्य कई कार्य होंगे. शहीद पार्क के आस-पास होने वाले कार्यों के संबंध में भी उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी गयी. करीब सात करोड़ रुपये की लागत से यहां कार्य किये जा रहे हैं. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंताओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माण कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने को कहा. इसके बाद उपायुक्त ने खरसावां शहीद पार्क का भी मुआयना किया. शहीद बेदी समेत पूरे शहीद पार्क परिसर का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के इइ शंभूनाथ सिंह, एइमनोज केशरी, जेइ प्रशांत कुमार भारती आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version