seraikela kharsawan news: भक्ति में रंगा बुड़ीतोपा
खरसावां में धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ हरिनाम संकीर्तन संपन्न
By DEVENDRA KUMAR | April 10, 2025 12:39 AM
खरसावां. खरसावां प्रखंड के बुड़ीतोपा गांव में बुधवार को तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ. धुलौट और कुंज विसर्जन के साथ 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन संपन्न हुआ. इस दौरान गांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालु “हरे कृष्णा-हरे राम ” के जयघोष के साथ संकीर्तन में लीन रहे.
रंग-गुलाल और भोग से हुई पूर्णाहुति
राजू दलाई महिला संप्रदाय की संकीर्तन टीम रही आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में बंगाल और झारखंड के विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. चांडिल के मानिक नायक, कालीपद महतो, ईचागढ़ के गोपाल दास व मनोहर बाबू, सरायकेला के रुद्र प्रताप महतो, तिरुलडीह के सेवन पांडेय, चक्रधरपुर के सुधीर प्रधान और बुड़ीतोपा के दिलीप प्रधान समेत कई कलाकारों ने राधा-कृष्ण पर आधारित संकीर्तन प्रस्तुत किया.
सफल आयोजन में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है