बाबाधाम जा रही कार की ट्रक से टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

Accident News: झारखंड के चांडिल में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां एनएच 32 पर बाबा धाम जा रही एक कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि कार सवार 3 लोग घायल हो गये. इनमें से एक की हालत नाजुक है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Rupali Das | July 22, 2025 8:52 AM
an image

Accident News | चांडिल, हिमांशु गोप: झारखंड के चांडिल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत एनएच 32 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे की है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कार और ट्रक में हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार, एनएच 32 पितकी गांव के पास बाबाधाम जा रही एक कार व एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि कार के आगे के हिस्सा के परखच्चे उड़ गये. वहीं, कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद नीमडीह थाना, चांडिल थाना व एंबुलेंस को मामले की सूचना दी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

घायलों को भेजा अस्पताल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना व चांडिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को ऑटो से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया. उसके बाद एंबुलेंस से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

बाबा धाम जा रहे थे दोस्त

वहीं, कार सवार लोगों की पहचान ओडिशा के बरगड़ जिला के बरबली थाना क्षेत्र निवासी संजय मिहिर (38) चालक मृत, घायल संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड (44) घायल के रुप में की गयी है. इनमें रोहित मिहिर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कार पर सवार सभी लोग दोस्त थे, जो बाबा धाम जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Nowcast Weather Warning: सावधान! अगले 2 घंटे में रांची समेत 9 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी

यह भी पढ़ें: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

यह भी पढ़ें:इसे भी पढ़ें : स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड पहुंचा सारंडा सैंक्चुअरी का मामला, SC में 23 जुलाई को होगी सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version