Champai Soren: कितने करोड़ के मालिक हैं पूर्व CM चंपाई सोरेन? रखते हैं तीन लाख के हथियार
Champai Soren: चंपाई सोरेन के पास 1.41 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. उन्होंने शपथ पत्र दायर कर ये जानकारी दी है. साथ ही उनके पास 3 लाख के हथियार और 45 लाख के 3 कार हैं.
By Sameer Oraon | October 27, 2024 1:37 PM
सरायकेला: सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन (Champai Soren) करोड़पति हैं. उनके पास 1.41 करोड़ की चल- अचल संपति है. जबकि पत्नी माको सोरेन के पास 99 लाख की संपत्ति है. नामांकन के समय चुनाव आयोग को शपथ पत्र दायर कर उन्होंने संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके पास नकद एक लाख 25 हजार रुपये है. चंपाई सोरेन के खिलाफ एक ही आपराधिक मामला लंबित है. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयकर रिटर्न में उन्होंने 40,23,630 लाख आमदनी दिखायी है.
तीन लाख के तीन हथियार हैं चंपाई सोरेन के नाम
चंपाई सोरेन (Champai Soren) के नाम एक एनपी बोर पिस्तौल एक लाख 15 हजार मूल्य का, एक एनपी बोर राइफल एक लाख 13 हजार का व एक डबल बोर गन 50 हजार मूल्य का है. तीनों हथियार का मूल्य 2,78,000 है.
पूर्व सीएम के पास 3.5 लाख व पत्नी को 14 लाख के जेवरात
चंपाई सोरेन के पास 50 ग्राम सोने के जेवरात हैं जिसकी कीमत 3,60,650 रुपये है. पत्नी के पास 195 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जिसकी कीमत 14,06,535 लाख रुपये हैं. चंपाई सोरेन के पास साढ़े 45 लाख की तीन गाड़ियां, सात बैंक खातों में 56,35,645 लाख रुपये, चंपाई सोरेन के सात बैंक खाते में 56,35,645 लाख रुपये हैं.
5 वर्षों में 13 लाख बढ़ी संपत्ति
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दिये गये शपथ पत्र में 1.28 करोड़ की संपत्ति होने का ब्योरा चंपाई सोरेन ने चुनाव आयोग को दिया था. पांच वर्षो में संपत्ति में 11 लाख की बढोतरी हुई है. और इस बार 1.41 करोड़ की संपति होने का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है.