सरायकेला के बोंगबोंगा नदी पर बना पुल टूटा, झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन के गांव से जिला मुख्यालय का संपर्क कटा

सरायकेला के बोंगबोंगा नदी पर बना पुल टूट गया है, इस कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. वहीं, राजनगर व जुगसलाई का संपर्क भी कट गया है.

By Sameer Oraon | September 3, 2024 1:42 PM
an image

प्रताप मिश्रा/सुरेंद्र मार्डी, सरायकेला : राजनगर को जमशेदपुर से जोड़ने वाली सड़क पर खैरकोचा के समीप बहने वाली बोंगबोंगा नदी पर बना पुल टूट गया है. इससे राजनगर व जुगसलाई मार्ग का संपर्क टूट गया और वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गयी है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के गांव से जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है.

कैसे टूटा पुल

घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार फ्लाई ऐश लदा हाईवा पुल पार कर रहा था. उसी वक्त बोंगबोगा नदी पर बना पुल टूट गया और वाहन का पिछला हिस्सा पुल के अंदर घुस गया. गनीमत रही कि चालक व खलासी इस हादसे में बाल बाल बच गये. पुलिस हाईवा को हटाने का प्रयास कर रही है ताकि किसी तरह छोटी वाहनों की आवाजाही हो सके.

पुल के टूटने से क्या होगा नुकसान

राजनगर – जुगसलाई मुख्य मार्ग पर खैरकोचा के समीप बोंगबोंगा नदी पर बने पुल के टुटने से राजनगर व जुगसलाई का संपर्क कट गया है. अब राजनगर के लोगों को जुगसलाई जाने के लिए अतिरिक्त 30 किमी की दूरी तय करनी होगी.

कितना पुराना है पुल

बोंगबोंगा नदी पर बनी पुल पहले ही जर्जर अवस्था में थी. कुछ साल पहले ही लाखों रुपये खर्च कर इस पुल की मरम्मत करवा कर आवाजाही शुरू की गयी थी. यह पुल काफी पुराना है इसलिए मरम्मत के बावजूद पुल धंसने की आशंका जतायी जा रही थी. यही कारण है कि विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के संबंध में साइन बोर्ड भी लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं हुआ.

पुल टूटने से अब छोटे वाहनों के लिए क्या है विकल्प

पुल टूटने के पश्चात जुगसलाई राजनगर मार्ग पर आवाजाही ठप्प हो गयी. हाईवा ट्रक के फंसने की वजह से उस रास्ते पर बाइक का अवागमन भी नहीं हो पा रहा है. इसलिए कई लोग वैकल्पिक मार्ग से आगे का रास्ता तय कर रहे हैं.

कितने लोगों का प्रतिदिन होता है आना जाना

जुगसलाई मुख्य मार्ग से हजारों गाड़ियों का आना जाना होता है. इसी मार्ग से प्रतिदिन आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जाते आते हैं. राजनगर से जुगसलाई जाने वाले यात्री बस के भी आवागमन में दिक्कत होगी.

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पैतृक गांव का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

राजनगर जुगसलाई मार्ग होते हुए लोग झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा को जाते हैं. पुल के टूटने से अब उनके गांव से जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, राजनगर मुख्यालय सहित सरायकेला प्रखंड के लोगों को भी पूर्व सीएम के गांव पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ग्रामीणों की क्या है मांग

बोंगबोंगा नदी पर बनाया गया खैरकोचा पुलिया से प्रतिदिन भारी वाहनों का आवागमन होने के ‌कारण पुल टुट गया है. इस वजह से स्थानीय लोगों ने नया पुल बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क पर प्रतिदिन सैकडों वाहन चलते हैं. साथ ही कई लोगों का रोजगार की तलाश में औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर भी आना जाना लगा रहता है. इसलिए यहां पर नया पुल का निमार्ण अविलंब कराया जाए.

Also Read: Jharkhand Politics: राजनगर में बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, परिवर्तन के लिए तैयार है झारखंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version