राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर मुरुमडीह पुलिया के समीप बुधवार की सुबह लगभग छह बजे कोयला लदा ट्रक और हाइवा टकरा गये. हादसे में ट्रक चालक अरुण कुमार (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घायल चालक ओडिशा के भद्रक जिले का निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयले लदा ट्रक तेज रफ्तार में चालियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट की ओर जा रहा था. मुरुमडीह पुलिया पार करते ही जियो पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गया. घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक को गंभीर चोट लगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्रक के केबिन से चालक को बाहर निकाला. सूचना पाकर राजनगर थाना पुलिस पहुंची. घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें