सरायकेला.राजनगर अंचल स्थित रुंगटा माइंस लिमिटेड चालियामा पर कंपनी का दूषित जल खरकई नदी में छोड़ने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा है कि इससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. कंपनी के विरोध में ग्रामीणों ने पोटका पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आराहासा गांव के लोगों के साथ गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही इसकी प्रतिलिपि राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल को भी अवगत कराया है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद नदी में कंपनी का प्रदूषित जल को छोड़ा जा रहा है. ग्रामीणों की समस्याओं पर डीसी ने एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें