seraikela kharsawan news: अनियमित विद्युत आपूर्ति पर उपभोक्ताओं का विरोध, विभाग के खिलाफ नारेबाजी

सरायकेला में रविवार की देर रात ग्रिड पहुंचे उपभोक्ता, विरोध- प्रदर्शन किया

By DEVENDRA KUMAR | July 1, 2025 1:45 AM
an image

सरायकेला. सरायकेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जाती है और हल्की हवा या बारिश के कारण घंटों तक बिजली गुल रहती है. बिजली की समस्या को लेकर रविवार देर रात कई लोग गुड़ियाडीह स्थित ग्रिड पहुंचे और बिजली कटने की जानकारी लेने के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की. विभाग की अनियमित आपूर्ति पर गुस्से का इजहार किया. लगभग दो घंटे तक घेराव के बाद रात 11.30 बजे शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रिड का घेराव करने पहुंचे नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग आये दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित करता है. जबकि हल्की बारिश में ही बिजली गुल हो जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग जानबूझकर बिजली आपूर्ति को अनियमित कर रहा है, जिससे न केवल शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है, बल्कि लोग पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं. मौके पर शंभु आचार्य, भोला महांती, सौरव साहू, ललित चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

बिजली आपूर्ति में सुधार हो अन्यथा गेट जाम करेंगे : सुमित चौधरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version