Corona Impact : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का होगा फेसबुक लाइव, घर बैठे आप देख सकेंगे झंडोत्तोलन

Jharkhad news, Saraikela news : कोरोना संक्रमण के हर समारोह में काफी सावधानी बरती जा रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम तो होगा, लेकिन सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम लोगों को घर बैठे दिखाने की व्यवस्था में जुट गयी है. आप स्वतंत्रता दिवस समारोह को फेसबुक लाइव के माध्यम से देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 8:39 PM
an image

Jharkhad news, Saraikela news : सरायकेला : कोरोना संक्रमण के हर समारोह में काफी सावधानी बरती जा रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम तो होगा, लेकिन सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम लोगों को घर बैठे दिखाने की व्यवस्था में जुट गयी है. आप स्वतंत्रता दिवस समारोह को फेसबुक लाइव के माध्यम से देख सकते हैं.

उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल बिरसा स्टेडियम का निरीक्षण एवं तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण में डीसी ने स्वतंत्रता दिवस आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर जिले के कोविड वॉरियर्स होंगे सम्मानित, प्रशासन ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

निरीक्षण के दौरान डीसी ने स्टेडियम की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण अतिथियों के बैठने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने का भी निर्देश दिया. इसके लिए 2 टीमों का गठन होगा. जिसमें पहली टीम पुलिस बल एवं मजिस्ट्रट के साथ मुस्तैद रहेगी, जो कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में बैठे लोगों के बीच शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का प्रयोग पर विशेष ख्याल रखेगी. वहीं, दूसरी टीम कार्यक्रम में आने-जाने वाले मुख्य द्वार पर लोगों का थर्मल स्कैनिंग कर सैनिटाइज का उपयोग करना सुनिश्चित करेगी.

डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिरसा स्टेडियम के झंडात्तोलन कार्यक्रम को फेसबुक लाईव किया जायेगा, ताकि आप घर से ही झंडोत्तोलन कार्यक्रम को देख सकें.डीसी ने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने और किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ का हिस्सा नहीं बनने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि अगर बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलना पड़े, तो फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला डॉ बसारत कयूम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन सिंह, एनडीसी प्रदीप कुमार, बीडीओ सरायकेला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version