Crime News: झारखंड में देसी कट्टे के साथ 5 अपराधी अरेस्ट, नक्सलियों के नाम पर रेलवे ठेकेदार से मांगते थे लेवी

Crime News: नक्सली संगठन के नाम पर रेलवे ठेकेदार से लेवी मांगनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में तीन अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास समेत अन्य प्राथमिकी दर्ज है. सरायकेला पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने और मजदूरों से मारपीट करने के आरोप में एसआईटी का गठन कर पांच अपराधियों को दबोच लिया.

By Guru Swarup Mishra | March 30, 2025 5:03 PM
an image

Crime News: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-रेलवे ठेकेदार से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने और मजदूरों से मारपीट करने के मामले में खरसावां पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भईया उर्फ तमरिया, सुभाष दोराई उर्फ समाधान, अविनाश कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव एवं राजकुमार जोंको शामिल हैं. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी रामरेखा पासवान,आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

एसआईटी ने की कार्रवाई


सरायकेला एसपी ने बताया कि आमदा ओपी क्षेत्र में नक्सली संगठन के नाम पर रेलवे के ठेकेदार से लेवी मांगने की शिकायत मिली थी. एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए संलिप्त पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक जिंदा कारतूस के साथ देसी कट्टा, धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ धमकी देने में प्रयुक्त सिम कार्ड (दांत से चबाया हुआ), 6 मोबाइल, एक बाइक एवं पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कामयुनिष्ट पार्टी (माओवादी) के नाम का लेटर हेड बरामद किया गया है.

पिस्तौल का भय दिखाकर मांगी थी रंगदारी


एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 24 मार्च की रात आमदा ओपी की रेलवे साइट पर 6-7 लोगों द्वारा रात में सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की गयी और पिस्तौल का भय दिखाकर रंगदारी मांगी गयी थी. अपराधियों द्वारा पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के नाम के लेटर पैड पर ठेकेदार से 10% लेवी मांगी गयी थी. 25 मार्च को खरसावां थाने में मामला दर्ज कराया गया था. एसआईटी का गठन किया गया और संलिप्त पांच अपराधियों को दबोच लिया गया.

एसआईटी में ये थे शामिल


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार,आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार एवं सरायकेला थाना के पुअनि रामरेखा पासवान के साथ खरसावां थाना के सेट 1, आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड तथा जिले की तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version