रंगदारी, लूटपाट और दहशत फैलाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना श्रवण महतो समेत 4 गिरफ्तार

Crime News Jharkhand: सरायकेला के एसपी ने बताया कि अप्रैल में कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाजार में संजय बर्मन पर फायरिंग की घटना में श्रवण महतो और धर्मेंद्र प्रमाणिक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना में शामिल जल्ला फिरोज को जमशेदपुर पुलिस ने अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जितेंद्र महतो उर्फ फुच्चू को पहले ही कांड्रा थाना की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कपाली मेडिकल शॉप में फायरिंग करने के मामले मेंर श्रवण ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

By Mithilesh Jha | May 24, 2025 7:03 PM
feature

Crime News Jharkhand| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा, कपाली और चांडिल थाना क्षेत्र में व्यवसायियों पर गोली चलाने और दहशत फैलाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना श्रवण महतो सहित 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम मो अरमान, अजुर्न सिंह, धर्मेंद्र प्रमाणिक हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि कांड्रा, कपाली, चांडिल में रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए व्यवसायियों पर गोली चलायी थी. इस मामले में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी पहलुओं और मानवीय सूचना के आधार पर मुख्य सरगना श्रवण महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इन्होंने रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • श्रवण महतो उर्फ बाबा, उम्र 24 वर्ष, पे अशोक महतो, सा मधुपुर, थाना-सरायकेला, जिला-सरायेकला खरसावां
  • मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी, उम्र 20 वर्ष, पे जावेद अली, सा जुगसलाई, गरीब नवाज कॉलोनी, थाना-जुगसलाई, जिला-पूर्वी सिंहभूम
  • अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन कुमार, उम्र 28 वर्ष, पे कैलाश सिंह, सा आदित्यपुर 2 कॉलोनी, रोड नं 11, थाना-आरआईटी, जिला-सरायकेला खरसावां
  • धर्मेंद्र प्रमाणिक, पिता-गोपाल प्रमाणिक, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना-कांड्रा, जिला-सरायकेला खरसावां

गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त सामान

एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 2 नाईन एमएम की जिंदा गोली, एक 8 एमएम की जिंदा गोली और 6 सिम कार्ड.

श्रवण महतो का रहा है आपराधिक इतिहास

गिरोह का मुख्य सरगना श्रवण महतो सरायकेला थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर कांड्रा थाना में वर्ष 2019 में हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद वर्ष 2023 में कांड्रा थाना में मारपीट कर लूटपाट करने, वर्ष 2023 में ही चाईबासा के मुफस्सिल थाना, देवघर जिला में भी उस पर मामला दर्ज है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मो अरमान का भी रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

जुगसलाई के रहने वाले मोहम्मद अरमान उर्फ चुद्दी का भी आपराधिक इतिहास है. उस पर कपाली, कांड्रा और चांडिल में गोली चलाने, रंगदारी मांगने जैसे मामले दर्ज हैं.

कांड्रा के व्यवसायियों पर चलायी थी गोली

एसपी ने बताया कि अप्रैल में कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाजार में संजय बर्मन पर फायरिंग की घटना में श्रवण महतो और धर्मेंद्र प्रमाणिक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना में शामिल जल्ला फिरोज को जमशेदपुर पुलिस ने अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जितेंद्र महतो उर्फ फुच्चू को पहले ही कांड्रा थाना की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कपाली मेडिकल शॉप में फायरिंग करने के मामले मेंर श्रवण ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इतने लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

घटना में शामिल अपराधी सैयद, मो शहनवाज, दानिश कुरैशी उर्फ छोटू को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा कपाली काली मंदिर के पास दुकानदार पर गोली चलाने, कांड्रा व्यवसायी चित्तरंजन मंडल पर गोली चलाने के मामले में भी संलिप्तता श्रवण महतो ने स्वीकार की है.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

एसडीपीओ सरायकेला समीर संवैया, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरूवा, कपाली ओपी के सोनू कुमार, आदित्यपुर के धीरंजन कुमार, कौशल कुमार और रामदयाल उरांव.

इसे भी पढ़ें

सरना धर्मकोड की मांग पर धरना से पहले कांग्रेस ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार आदिवासी विरोधी

Success Story: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरेशी के बाद चर्चा में हैं CISF की गीता समोता, जानें क्यों

JPSC Result: जेपीएससी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में देरी पर भाजपा ने उठाये सवाल

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया मेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version