सरायकेला में आधी रात को सो रही पत्नी को साबल से मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Crime News Seraikela: परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. रात लगभग 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे, तो देखा की खटिया पर फूलमनी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और खून बह रहा था. उसे उठाने का प्रयास किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन सकते में थे. सुबह घटना की सूचना आसपास भी फैल गयी.

By Mithilesh Jha | June 2, 2025 6:40 PM
feature

Crime News Seraikela| सरायकेला, प्रताप मिश्रा/सुरेंद्र मार्डी : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंर्तगत मुरुमडीह गांव के माझी टोला निवासी सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फूलमनी मार्डी (28) पर साबल से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. राजनगर थाना से महज 2 किमी की दूरी पर यह घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है.

आधी रात को पत्नी पर किया हमला

प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. देर रात पति सीताराम मार्डी उठा और सो रही अपनी पत्नी फूलमनी मार्डी के सिर पर लोहे का साबल से सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी चंचल कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद आरोपी सीताराम मार्डी को गिरफ्तार कर लिया. सीताराम से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का साबल बरामद कर लिया है.

चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे परिजन

परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. रात लगभग 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे, तो देखा की खटिया पर फूलमनी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और खून बह रहा था. उसे उठाने का प्रयास किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन सकते में थे. सुबह घटना की सूचना आसपास भी फैल गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चार वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

आरोपी सीताराम मार्डी पश्चिम बंगाल के डेबरा गांव में 4 वर्ष पहले फूलमनी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे. 4 साल बाद भी कोई संतान नहीं था. परिजनों ने बताया कि आरोपी सीताराम की कुछ दिनों से दिमागी हालत सही नहीं थी. घटना के बाद इसकी सूचना फूलमनी के मायके वालों को दी गयी. पुलिस उसके मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है.

इसे भी पढ़ें

खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 175 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

Palamu News: 2 हाईवा जलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 2 हथियार और कारतूस बरामद

Giridih News: निमियांघाट में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 3 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version