आधी रात को पत्नी पर किया हमला
प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. देर रात पति सीताराम मार्डी उठा और सो रही अपनी पत्नी फूलमनी मार्डी के सिर पर लोहे का साबल से सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी चंचल कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद आरोपी सीताराम मार्डी को गिरफ्तार कर लिया. सीताराम से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का साबल बरामद कर लिया है.
चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे परिजन
परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. रात लगभग 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उठे, तो देखा की खटिया पर फूलमनी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी और खून बह रहा था. उसे उठाने का प्रयास किया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजन सकते में थे. सुबह घटना की सूचना आसपास भी फैल गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चार वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
आरोपी सीताराम मार्डी पश्चिम बंगाल के डेबरा गांव में 4 वर्ष पहले फूलमनी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे. 4 साल बाद भी कोई संतान नहीं था. परिजनों ने बताया कि आरोपी सीताराम की कुछ दिनों से दिमागी हालत सही नहीं थी. घटना के बाद इसकी सूचना फूलमनी के मायके वालों को दी गयी. पुलिस उसके मायके वालों के आने का इंतजार कर रही है.
इसे भी पढ़ें
खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 175 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी
Palamu News: 2 हाईवा जलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 2 हथियार और कारतूस बरामद
Giridih News: निमियांघाट में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 3 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार
JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक