चांडिल. नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर के मां लक्ष्मी महिला समिति जनवितरण प्रणाली दुकान का बुधवार को एमओ कुमार एस अभिनव ने निरीक्षण किया. जांच में मां लक्ष्मी महिला समिति जनवितरण प्रणाली दुकान में काफी अनियमितता पायी गयी. बीडीओ सह एमओ कुमार एस अभिनव ने बताया कि दुकान अपने निर्धारित स्थल पर नहीं पाया गया. दुकान में कोई भी माल स्टॉक नहीं था. दुकान के बाहर लाभुकों की सूची नहीं लगायी थी. दुकान में हर माह केवल 70 से 75 प्रतिशत ही राशन वितरण रहा है, उसके बावजूद दुकान में स्टॉक नहीं पाया गया है. इसे लेकर मां लक्ष्मी महिला समिति रघुनाथपुर को शोकॉज जारी किया गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें