Seraikela Kharsawan News : डीसी ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड योजना की समीक्षा की

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यशैली में सुधार लाएं

By AKASH | June 19, 2025 12:14 AM
feature

सरायकेला.

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक की ओर से जिले की प्रगति रिपोर्ट, योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से किया गया. समीक्षा में बताया गया कि जिले के 9 प्रखंडों की सभी पंचायतों में 9,774 स्वयं सहायता समूह, 796 ग्राम संगठन एवं 35 क्लस्टर संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं.

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक रूप से कार्य योजना बनाएं

उपायुक्त ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यशैली में सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक रूप से कार्य योजना बनाएं तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें.महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाए. जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1,06,000 दीदियों को बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, कृषि, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए.उपायुक्त ने कहा कि बेकरी, नेपकिन, दोना-पत्ता निर्माण जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाले समूहों की दीदियों को चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए तथा उसे जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version